धर्मेंद्र का निधन? खबरों पर बरसी हेमा- बोली माफी लायक नहीं हरकत
वही धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल एवं उनकी पत्नी बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने ऐसी खबरों पर गहरी नाराजगी जताते हुए चैनल को फटकार लगाई है।
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर लगातार आ रही विपरीत खबरों को लेकर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने गहरा गुस्सा जताया है, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हेमा ने अभिनेता के निधन की खबरें देने वाले मीडिया चैनल्स को जमकर फटकार लगाई है।
मंगलवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर जहां देश के मीडिया चैनल जानकारी देते हुए उनका निधन होने की बात बता रहे हैं, वही धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल एवं उनकी पत्नी बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने ऐसी खबरों पर गहरी नाराजगी जताते हुए चैनल को फटकार लगाई है।
बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जो कुछ भी हो रहा है वह माफ करने लायक नहीं है, जिम्मेदार चैनल्स एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं? जो इलाज का जवाब दे रहा है और लगातार ठीक हो रहा है। उन्होंने लिखा है कि यह बहुत-बहुत ही अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना हरकत है। कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी की जरूरत का सम्मान करें।