ट्रेन की चपेट में आने से देवर और भाभी की ट्रेन से कटकर मौत

प्लेटफार्म बदलने के प्रयास में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से देवर और भाभी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

Update: 2025-07-09 15:27 GMT

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेल पटरी फांद कर प्लेटफार्म बदलने के प्रयास में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से देवर और भाभी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला संत नगर में बुलंदशहर के गांव छत्तारी निवासी सनी ‌ शंखवारऔर अन्य परिजन‌ के साथ अपनी‌‌ बहन गौरी के यहां बच्चों के नामकरण संस्कार के कार्यक्रम में आए हुए थे।‌ ट्रेन से वापस जाने के लिए सभी लोग बुधवार को सुबह फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। उनकी ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन पर आने थी। सभी लोग प्लेटफार्म नंबर 2 से 3 पर जाने के लिए रेलवे लाइन पार करके दो नंबर से तीन नंबर पर जा रहे थे। उसी‌ दौरान डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जो कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी, आ गई और ट्रेन की चपेट में आकर सनी‌ ‌(21) और उसकी रिश्ते की भाभी सोनमती (35) की‌ ‌कट जाने से मौत हो गई जबकि अन्य लोग‌ सुरक्षित बच गए।

मौके पर रेलवे स्टेशन मास्टर प्रभारी जीआरपी और आरपी एफ निरीक्षक पहुंच गए और शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।‌

Tags:    

Similar News