किसी पर निर्भर रहना नहीं मंजूर- देश में ही बनाएंगे चिप से लेकर की शिप

इस दौरान प्रधानमंत्री फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और उनके बेटे अर्जुन कपूर से भी मिले।

Update: 2025-09-25 06:21 GMT

नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत को अब किसी अन्य देश के ऊपर डिपेंड रहना मंजूर नहीं है। अब देश में ही हम चिप से लेकर शिप तक बनायेंगे। इसीलिए आत्म निर्भर भारत और स्वदेशी की अलख लोगों में जगाई जा रही है।

बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा में आयोजित इंडिया एक्सपो मार्ट में UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ करते हुए कारोबारी से कहा है कि हम चिप से लेकर शिप तक भारत में ही बनाना चाहते हैं। इसलिए कारोबारी अपना बिजनेस मॉडल ऐसा तैयार करें जो आत्मनिर्भर भारत को मजबूती के साथ स्वदेशी की भावना उत्पन्न करता हो।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तेजी के साथ बदल रही दुनिया में अब जो देश जितना दूसरों के ऊपर निर्भर रहेगा उसकी ग्रोथ उतनी ही कंप्रोमाइज रहने वाली है, इसलिए भारत को अब किसी अन्य देश के ऊपर डिपेंड रहना मंजूर नहीं है। भारत को अब पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनना ही होगा।

UP इंटरनेशनल ट्रेड शो के शुभारंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे कारोबारियों से बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और उनके बेटे अर्जुन कपूर से भी मिले।

Tags:    

Similar News