डेंगू के डंक से लगा मरीजों का अंबार- सामने आए 46 नए मामले
डॉक्टर ने बुखार या अन्य लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चेकअप कराने की सलाह दी है।
नई दिल्ली। त्रिपुरा के कैलाशहर कस्बे में डेंगू ने अपने पांव पसारते हुए मरीजों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा कर उन्हें अस्पताल में एडमिट होने को मजबूर किया है, डॉक्टर ने बुखार या अन्य लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चेकअप कराने की सलाह दी है।
बुधवार को त्रिपुरा के उनाकोटी जनपद के कैला शहर कस्बे से डेंगू के 46 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि डेंगू से पीड़ित 46 मरीजों में से 13 पेशेंट का इलाज फिलहाल अस्पतालों में चल रहा है, बाकी का उपचार घर पर ही किया जा रहा है।
कैला शहर उपमंडल हॉस्पिटल के डॉक्टर रोहन पॉल ने कहा है कि कैलाशहर में फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने दिलासा देते हुए कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन बुखार या अन्य लक्षण दिखाई देने पर संबंधित व्यक्ति तुरंत चेकअप जरूर करवाएं।