दिल्ली NCR के खौफ का खात्मा- एनकाउंटर में औंधे मुंह गिरा महाबली भीम
गुरुग्राम में भाजपा जिला अध्यक्ष के घर लाखों रुपए की चोरी का आरोप था।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में रहने वाले लोगों के लिए खौफ का पर्याय बने नेपाली बदमाश को गुरुग्राम और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने सवेरे के समय हुई मुठभेड़ में मार गिराया है। मुठभेड़ में पुलिस के हाथों ढेर हुए बदमाश पर राजधानी दिल्ली के एक डॉक्टर की हत्या के बाद उसके घर में डकैती और गुरुग्राम में भाजपा जिला अध्यक्ष के घर लाखों रुपए की चोरी का आरोप था।
मंगलवार की सवेरे नेपाल से आकर देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाके में ताबड़तोड़ लूट और हत्या आदि की वारदात कर खौफ का पर्याय बन चुके बदमाश भीम जोरा का मुठभेड़ में सफाया कर दिया गया है।
मंगलवार की सवेरे यह मुठभेड़ उस समय हुई जब गुरुग्राम सेक्टर- 43 क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि नेपाली बदमाश भीम जोरा साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र तुरंत अपनी टीम के साथ दिल्ली पुलिस की टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे, जहां पर भीम जोरा अपने एक अन्य साथी के साथ बैठा हुआ दिखाई दिया।
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीमों को देखते ही बदमाश और उसके साथी ने जब पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी तो पुलिस ने आरोपियों से कहा कि उन्हें चारों तरफ से घेर लिया गया है इसलिए आत्मसमर्पण करने में ही दोनों की भलाई है। लेकिन भीम जोरा लगातार पुलिस को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग करता रहा।
पुलिस पार्टी ने जब जवाबी मोर्चा संभाल कर फायरिंग की तो गोली लगने से भीम जोरा घायल हो गया, लहू लुहान होकर जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस तुरंत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर में ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुठभेड़ में भीम जोरा की ओर से चलाई गई एक गोली इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा की बुलेट प्रूफ जैकेट पर जाकर लगी जिससे वह बाल-बाल बच गए।
बताया जा रहा है कि नेपाली के कुख्यात बदमाशी भीम जोरा भारत में डकैती एवं हत्या के साथ चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। 2 अक्टूबर को आरोपी ने गुरुग्राम के सेक्टर 49 की सोसायटी ऑर्किड पेटल के विला नंबर तीन में महरौली भाजपा जिला उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर में अपने साथी के साथ मिलकर 20 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने फिलहाल बदमाश की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।