दिल्ली ब्लॉस्ट- अब आतंकियों की एक और कार की तलाश

बुधवार को दिल्ली पुलिस की ओर से लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट गाड़ी की तलाश शुरू करते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

Update: 2025-11-12 11:30 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार को गाड़ी में हुए धमाके को लेकर अब नए खुलासे हो रहे हैं, लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट्स गाड़ी की तलाश के लिए जारी किए गए अलर्ट को लेकर कहा गया है कि उक्त गाड़ी में भी विस्फोटक हो सकते हैं।

बुधवार को दिल्ली पुलिस की ओर से लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट गाड़ी की तलाश शुरू करते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली धमाके को लेकर की जा रही जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 गाड़ी के अलावा एक और लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट गाड़ी दी थी। पुलिस ने गाड़ी का नंबर जारी करते हुए बताया है कि यह गाड़ी डॉक्टर उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस का कहना है कि DL10CK-0458 गाड़ी में भी विस्फोटक हो सकता है।

गाड़ी की तलाश के लिए राजधानी दिल्ली के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि राजधानी का लाल किला, इंडिया गेट, कांस्टीट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर जैसे प्रमुख स्थल भी आतंकियों के निशाने पर थे और धमाके की साजिश जनवरी महीने से ही चल रही थी।Full View

Similar News