दिल्ली धमाका- मेरठ मेट्रो पार्किंग बंद- यात्रियों का हंगामा
सुरक्षा कर्मियों ने किसी भी बाहरी वाहन को पार्किंग में प्रवेश नहीं होने दिया, उनका कहना था कि अधिकारियों के निर्देश है कि सुरक्षा की वजह से यह फैसला लिया गया है
मेरठ। देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर बीते दिन हुए कार बम ब्लास्ट के बाद मेरठ साउथ मेट्रो स्टेशन की पार्किंग सेवा को स्थाई रूप से बंद कर देने से पैसेंजर ने हंगामा खड़ा कर दिया। यात्रियों में आए उबाल को देखते हुए पार्किंग बंद करने के फैसले को वापस लेना पड़ा है।
मंगलवार को सवेरे के समय मेरठ साउथ आरआरटीएस मेट्रो स्टेशन की पार्किंग सेवा को जब एहतियात के तौर पर स्थाई रूप से बंद कर दिया गया तो पार्किंग सेवा बंद होते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पार्किंग बंद होने की वजह से कई लोगों को अपनी गाड़ियां बाहर ही सड़क पर खड़ी करनी पड़ी, इससे स्टेशन परिसर के बाहर लंबा जाम लग गया।
पार्किंग को उस समय बंद किया गया जब राजधानी दिल्ली में हुए धमाके के बाद मेरठ और आरआरटीएस स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए। सुरक्षा कर्मियों ने किसी भी बाहरी वाहन को पार्किंग में प्रवेश नहीं होने दिया, उनका कहना था कि अधिकारियों के निर्देश है कि सुरक्षा की वजह से यह फैसला लिया गया है।
पार्किंग बंद होने के बाद जब गुस्से में आए यात्रियों ने वहां पर हंगामा शुरू किया तो दोबारा से पार्किंग की व्यवस्था शुरू की गई। यात्रियों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग यहां अपनी गाड़ियां खड़ी करने के बाद अपने काम धंधे पर जाते हैं और पार्किंग बंद होने की वजह से पूरी दिनचर्या प्रभावित हुई है।