दिल्ली ब्लास्ट- कश्मीर से डॉक्टर व फरीदाबाद से मौलवी गिरफ्तार
फरीदाबाद के व्हाइट काॅलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े एक मौलवी को भी गिरफ्तार किया गया है।
नई दिल्ली। राजधानी के लाल किले पर 10 नवंबर को हुए कार धमाके के मामले में लगातार हो रहे खुलासों के अंतर्गत कश्मीर से अब एक और डॉक्टर की गिरफ्तारी की गई है। फरीदाबाद के व्हाइट काॅलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े एक मौलवी को भी गिरफ्तार किया गया है।
राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को अंजाम दिए गए कार धमाका मामले में लगातार देशद्रोहियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है।
बुधवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद के व्हाइट काॅलर टेरर मॉड्यूल के सिलसिले में श्रीनगर से एक और डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान डॉक्टर ताजामुल के रूप में हुई है, श्रीनगर के एसएमएचएस हॉस्पिटल में काम करने वाला कश्मीर का यह ऐसा चौथा डॉक्टर है जो दिल्ली में हुए ब्लास्ट मामले में पकड़ा गया है।
उधर जम्मू कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के मेवात से इश्तियाक नामक एक मौलवी को भी गिरफ्तार किया है, जिसे श्रीनगर ले जाया गया है।
मेवात से अरेस्ट किया गया मौलवी इश्तियाक अल्फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में किराए का मकान लेकर रह रहा था, उसके घर से 2500 किलोग्राम से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोराइड और सल्फर बरामद हुआ था.