बोले रक्षामंत्री- खत्म नहीं हुआ बल्कि अभी जारी है ऑपरेशन सिंदूर- पाक..
ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है बल्कि यह लगातार जारी है।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत की गई एयर स्ट्राइक की जानकारी देने के लिए बुलाई गई सर्व दलीय बैठक में रक्षा मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किया गया ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है बल्कि यह लगातार जारी है।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के पार्लियामेंट एनेक्सी में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए देश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का अभी समापन नहीं हुआ है बल्कि यह लगातार जारी है।
7 मई को पाकिस्तान के नो ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद भी ऑपरेशन सिंदूर को रोका नहीं गया है।
तकरीबन डेढ़ घंटे तक लगातार चली सर्व दलीय बैठक से बाहर आने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने भी रक्षा मंत्री के बयान को दोहराते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी तक भी जारी है।
ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ देश के अन्य राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।
बैठक में शामिल हुए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में खुद को सरकार के साथ होना बताया है।