सड़क किनारे सो रहे लोगों की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- ट्रक से कुचलकर..
मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर घूम रही मौत सड़क किनारे सो रहे तीन लोगों की जिंदगी पर झपट्टा मारकर ले गई है। लकड़ी से भरे तेज रफ्तार ट्रक के नीचे कुचले गए पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए दो अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सबेरे के समय हुए बड़े हादसे में सड़क किनारे आराम कर रहे पांच लोगों को एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। तेज गति के कारण बेकाबू हुआ ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों पर चढ़ गया।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें से तीन लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि हादसे में मरे लोगों की पहचान की जा रही है, मौके से फरार हुए ट्रक चालक की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है। मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।