बाथरूम में नहा रही कक्षा 6 की छात्रा पर मौत का झपट्टा- एक दिन पहले..

अंदर देखा तो मानवी बेहोश पड़ी हुई थी, आनन-फानन में कक्षा 6 की स्टूडेंट को मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया,

Update: 2025-11-10 10:30 GMT

अलीगढ़। बाथरूम के भीतर नहा रही कक्षा 6 की छात्रा की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है, गैस गीजर के गर्म पानी से स्नान कर रही स्टूडेंट का दम घुट गया था।

अलीगढ़ के शिवाजीपुर कॉलोनी में रहने वाली कक्षा 6 की स्टूडेंट की बाथरूम में नहाते समय दम घुटने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के जैसलमेर में सेना में तैनात देवेंद्र सिंह और प्राइमरी स्कूल में टीचर नीतू की बेटी मानवी दो मंजिला मकान के निचले तल पर बने बाथरूम में नहाने के लिए गई थी, इसी दौरान घर पर प्लंबर आ गया, जिसे बाथरूम की मरम्मत के लिए बुलाया गया था।


पलंबर के घर आने के बाद ऊपरी मंजिल पर मौजूद मानवी की मां नीतू ने अपनी बेटी को आवाज दी, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। पहली मंजिल से नीतू जल्दी-जल्दी नीचे आई और दरवाजा खटखटाना लगी। जोर से आवाज देने और दरवाजा खटखटाने पर भी जब गेट नहीं खुला तो शक होने पर प्लंबर की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया।

अंदर देखा तो मानवी बेहोश पड़ी हुई थी, आनन-फानन में कक्षा 6 की स्टूडेंट को मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया है। परिवार के लोगों ने जब पिता देवेंद्र को सूचना दी तो बेटी की मौत की खबर सुनते कि वह जैसलमेर से अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद जब बच्ची के पोस्टमार्टम की बात कही तो परिवार के लोगों ने मना कर दिया।Full View

Similar News