पनीर खरीदने आए युवक पर मौत का झपट्टा- सीढियों से उतरते उतरते....
सूचना के बाद परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।;
झांसी। पनीर खरीदने के लिए दुकान पर गए युवक की जान चली गई है, पनीर खरीदने के बाद युवक जब रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से उतर रहा था तो अचानक मुंह के बल गिरे युवक की दो सेकंड के भीतर जान चली गई। सूचना के बाद परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
झांसी के सिपरी बाजार क्षेत्र के मसीहा गंज का रहने वाला 30 वर्षीय युवक अफसर खान अपनी 4 साल की बेटी रजिया की इच्छा पूरी करने के लिए सब्जी बनाने को रॉयल सिटी में स्थित राम जी रेस्टोरेंट पर पनीर खरीदने के लिए गया था।
बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट से पनीर खरीदने के बाद जब अफसर खान सीढियों से नीचे उतर रहा था तो उसी समय वहां पर रखी एक बोरी की वजह से उसका पैर फिसल गया।
जिसके चलते मुंह के बल नीचे गिरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद युवक के परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा गया। थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
उनका कहना है कि वह कोई कार्यवाही करना नहीं चाहते हैं, इसलिए बिना पोस्टमार्टम के शव को अपने घर ले गए।