खेत में मिर्च तोड़ते दंपति पर मौत का झपट्टा- पति की ऐसे हो गई मौत

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-07-17 11:08 GMT

समस्तीपुर। खेत में मिर्च तोड़ रहे दंपति पर मौत ने झपट्टा मार दिया। आकाशीय बिजली गिरने से पति की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसी पत्नी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

समस्तीपुर जनपद के विद्यापति थाना क्षेत्र के बालकृष्णापुर मडवा पंचायत में रहने वाले 45 वर्षीय मंजय लाल राय अपनी पत्नी सुगनी देवी के साथ बाया नदी किनारे स्थित खेत में मिर्च तोड़ रहे थे।

इसी दौरान अचानक से जोरदार बारिश शुरू हो गई और आकाश में हुई गर्जना के साथ गिरी बिजली की चपेट में आकर पति-पत्नी झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसे पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने मंजय लाल राय को मृत घोषित कर दिया। सुगनी देवी का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News