हेड कांस्टेबल की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- ऐसे चली गई जान
पुलिस हादसा करके फरार हुई गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है।;
प्रयागराज। ड्यूटी समाप्त करने के बाद वापस लौट रहे 51 वर्षीय हेड कांस्टेबल की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है, घर लौटते समय तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे हेड कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई है।
शुक्रवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक जनपद प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र की नीवा पुलिस चौकी पर तैनात 51 वर्षीय हेड कांस्टेबल मधुसूदन पाठक शुक्रवार की तड़के ड्यूटी समाप्त करने के बाद दारागंज घाट स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे।
हाई कोर्ट पानी की टंकी के पास सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही गाड़ी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक से उछल कर सड़क पर गिरे हेड कांस्टेबल बुरी तरह से लहू लुहान हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। लहूलुहान हेड कांस्टेबल के शव को तसल्ली के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है, पुलिस हादसा करके फरार हुई गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है।