जानलेवा कफ सिरप मामला-ED का बड़ा एक्शन- श्रीसन फार्मा....
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कंपनी के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों को खंगाल रहे हैं।
नई दिल्ली। राजस्थान और मध्य प्रदेश में तकरीबन दो दर्जन बच्चों की जान लेकर चारों तरफ तहलका मचाने वाले कोल्ड्रिफ सिरप के मामले में एक्शन में आए प्रवर्तन निदेशालय ने जहरीला कफ सिरप बनाने वाली श्रीसन फार्मा से जुड़े ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी कंपनी के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों को खंगाल रहे हैं।
सोमवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश में तकरीबन 23 बच्चों की जान लेने वाले कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित श्रीसन फार्मा के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय चेन्नई ने छापामार कार्रवाई की है।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा कंपनी के सात ठिकानों पर की जा रही छापामार कार्रवाई की मुख्य बात यह है कि ED के अधिकारियों ने इस मामले में तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल दफ्तर के शीर्ष अधिकारियों के ठिकानों को भी शामिल किया है। जिससे स्वास्थ्य महकमें में चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा यह छापामार कार्यवाही मनी लांड्रिंग के मामले के अंतर्गत अंजाम दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कोल्ड्रिफ सिरप की वजह से राजस्थान और मध्य प्रदेश में तकरीबन 23 बच्चों की जान चली गई थी।