17 साल से फरार अपराधी दे रहा चकमा- STF के चढ़ा हत्थे
50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को हरिद्वार के गंगनहर क्षेत्र से धर दबोचा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 17 सालों से पुलिस बलों को गच्चा दे रहे 50 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को हरिद्वार के गंगनहर क्षेत्र से धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि हरी सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण को एसटीएफ ने गंगनहर थाना क्षेत्र (जिला हरिद्वार, उत्तराखंड) से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले 17 साल से फरार था। एसटीएफ के अनुसार, अभियुक्त हरी सिंह थाना रुड़की (हरिद्वार) का रहने वाला है और उसके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह 2007 में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और तब से लगातार अपना ठिकाना बदलकर फरारी काट रहा था।
एसटीएफ नोएडा की टीम को सूचना मिली थी कि हरी सिंह हाल में गंगनहर क्षेत्र में किसी होटल में छिपा हुआ है। टीम ने छापा मारकर उसे कालन चौक, गंगनहर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के वक्त वह फर्जी नाम से रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से पंजाब व उत्तराखंड में लगातार ठिकाने बदलता रहा। पुलिस टीमों को गुमराह करने के लिए वह अलग-अलग नामों से रह रहा था।
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। लंबे समय से फरार इस अपराधी को पकड़ना चुनौतीपूर्ण था क्योंकि वह कई राज्यों में पहचान छिपाकर रह रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि फरारी के दौरान वह किन लोगों के संपर्क में रहा और उसके आपराधिक नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण ने बताया कि उसकी उम्र लगभग 56 साल है तथा कक्षा 8 पास है। उसने करीब बीस साल तक मेरठ के भोपाल हॉस्पिटल में सफाई करने का काम किया था। उसके बाद वह रूडकी बस अड्डे के पास एक होटल में काम करने चला गया था। इसी होटल में काम करने के दौरान अभियुक्त हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण ने वर्ष 2007 में अपने साथियों के साथ मिलकर थाना रूडकी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसमें वह जेल गया था। पुलिस कर्मियों की देखरेख में अभियुक्त हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण द्वारा रूडकी जेल में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा था, मगर इस बीच यह मौका पाकर वहाँ से फरार हो गया था।