अपराध शाखा ने धोखाधड़ी मामले में डॉ और अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज
धोखाधड़ी और नौकरी घोटाला मामले में चार अलग-अलग मामला दर्ज किये हैं।
जम्मू, जम्मू-कश्मीर अपराध शाखा ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और नौकरी घोटाला मामले में एक डॉक्टर समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि जम्मू अपराध शाखा ने डॉक्टर, बैंक मैनेजर, सरकारी शिक्षक, महिला ठग और अन्य के खिलाफ 2.62 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और नौकरी घोटाला मामले में चार अलग-अलग मामला दर्ज किये हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू के गुज्जर नगर निवासी सरकारी डेंटल सर्जन डॉ. लियाकत अली (जो पहले विजयपुर में तैनात थे) के खिलाफ रामगढ़, जिला सांबा निवासी देश राज की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने उनके बेटे के लिए एमबीबीएस सीट और उनके भतीजे के लिए जम्मू-कश्मीर बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी की।
दूसरा मामला लेखापरीक्षा, निरीक्षण एवं सतर्कता प्रमुख संजीव कुमार की लिखित शिकायत पर जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अमित डोगरा निवासी बंधु राख, जम्मू के खिलाफ दर्ज किया गया। शिकायत में आरोप है कि राजौरी और सिंबल मोड़ में शाखा प्रमुख के रूप में अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और अन्य लोगों के साथ मिलकर 55 लाख रुपये की राशि का गबन किया। उन्होंने ऐसी व्यापारिक इकाइयों की स्थापना एवं विस्तार के लिए विभिन्न खाते खोले और उनमें राशि वितरित की जो अस्तित्व में ही नहीं थीं।
तीसरा मामला जम्मू के नारायणा मोहल्ला के सरकारी शिक्षक जमील अंजुम मीर के खिलाफ सोबिया मलिक, बटोटे, जिला रामबन की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी ने शिक्षा विभाग में प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे कुल 15 लाख रुपये और 45 तोला सोना जिसकी कीमत 44.10 लाख रुपये है, यानी कुल 59.10 लाख रुपये की ठगी की है।
प्रवक्ता ने बताया कि नौ पीड़ितों की दो लिखित शिकायतों के आधार पर रामगढ़ सांबा की कुख्यात महिला ठग और गुरहा ब्राह्मणा, बनतालाब, जम्मू के दलीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसमें सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 1.27 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अपराध जम्मू) बेनाम तोष ने पुष्टि की है कि शिकायतों एवं प्रारंभिक सत्यापन रिपोर्टों के आधार पर पुलिस स्टेशन अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) जम्मू में चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं और इनकी जांच की जा रही है।