हाउस टैक्स एवं जलकर की बढ़ोतरी पर सभासदों में उबाल- बोर्ड बैठक में..

बैठक में हंगामा होने की वजह से बोर्ड बैठक को स्थगित करना पड़ गया है।;

Update: 2025-04-23 10:14 GMT

बिजनौर। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में गृहकर एवं जलकर में बढ़ोतरी किए जाने के अलावा विकास कार्यों को लेकर विरोध जताते हुए सभासदों द्वारा हंगामा किया गया। जिसके चलते बोर्ड बैठक स्थगित करनी पड़ गई।

नहटौर नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक आहूत की गई थी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025- 26 के अनुमानित बजट और विकास कार्यों को लेकर चर्चा होनी थी।


बैठक में शामिल हुए 19 सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के प्रस्तावों पर विस्तृत जानकारी की मांग उठाते हुए गृह कर एवं जल करके मूल्य को लेकर आपत्ति जताई और कहा कि इस संबंध में जब शासन की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं मिली है तो फिर इस मामले को बोर्ड बैठक में क्यों लाया जा रहा है?

सभासद विशाल हाशमी ने सड़क निर्माण में मानको की अनदेखी किए जाने का मुद्दा उठाते हुए शिकायत के बावजूद ठेकेदार को भुगतान करने का आरोप लगाया।

बैठक में हंगामा होने की वजह से बोर्ड बैठक को स्थगित करना पड़ गया है।Full View400

Tags:    

Similar News