खतरनाक रुख अख्तियार कर रहा कोरोना- 24 घंटे में गई इतने लोगों की जान

गुजरात में 1441 और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 747 एक्टिव मामले हैं।;

Update: 2025-06-15 06:17 GMT

नई दिल्ली। कोरोना का वायरस अब खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है। देश भर में कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या बढ़ने के साथ मौतों का आंकड़ा भी तेज हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

रविवार को कोरोना के भयंकर रुख अख्तियार करने की स्थिति देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना की चपेट में आए 10 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना के नए वेरिएंट्स में एक दिन में हुई मौतों का यह सबसे अधिक आंकड़ा है।


कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से केरल में पांच, राजधानी दिल्ली में तीन तथा महाराष्ट्र में एक मरीज को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस साल जनवरी से लेकर अभी तक कोरोना की चपेट में आकर 97 लोगों की मौत हो चुकी है।

जहां तक मौजूदा समय में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या की बात है तो देश के 31 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 7383 तक जा पहुंची है।

मुख्य बात यह रही है कि रविवार को कोई नया मामला कोरोना संक्रमण का दर्ज नहीं हुआ है, जबकि 17 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले में अभी तक अव्वल स्थान पर बने केरल में सबसे ज्यादा 2007 केस हैं, इसके बाद गुजरात में 1441 और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 747 एक्टिव मामले हैं।Full View

Tags:    

Similar News