फेसबुक पर खुद को जननायक बताने वाला सिपाही आकिब सस्पेंड

कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

Update: 2025-10-29 11:56 GMT

बरेली। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म पर खुद को जननायक, समाज सुधारक और दार्शनिक बताने वाले सिपाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत खुद को मिशन 2027 का जननायक, समाज सुधारक और दार्शनिक बताने वाले सिपाही मोहम्मद आकिब की फेसबुक पर डाली गई पोस्ट का संज्ञान लेते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं।


बताया जा रहा है कि सस्पेंड किए गए आरक्षी मोहम्मद आकिब ने फेसबुक पर sir Aqib Pasha नाम से आईडी बनाई थी और इस अकाउंट पर आकिब लगातार अपनी तस्वीर पोस्ट कर रहा था, जिसमें आकिब ने खुद को लेखक, दार्शनिक और समाज सुधारक बताते हुए कई पोस्ट पर मिशन 2027 लिखा था। मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में चारों तरफ हलचल मच गई।

कांस्टेबल आकिब के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया है कि सिपाही की सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट से उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंची है और कांस्टेबल का यह कृत्य सोशल मीडिया पॉलिसी 2023 का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा है कि पुलिस कर्मियों को किसी भी राजनीतिक अथवा प्रचारात्मक गतिविधियों से दूर रहना चाहिए।Full View

Tags:    

Similar News