नाक रगड़वाने वाले चपराणा के समर्थन में उतरे कांग्रेस जिला अध्यक्ष
कांग्रेस की जिला और महानगर कमेटी ने अलग-अलग रख अपनाया है।
मेरठ। कपड़ा कारोबारी से सरेआम नाक रगड़वाने वाले भाजपा नेता चपराणा के समर्थन में उतरे कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने विकुल पर धाराएं बढ़ाने को गलत बताते हुए कपड़ा कारोबारी के साथ हुई घटना को सामान्य करार दिया है।
शुक्रवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव भाटी ने महानगर के एन ए एस कॉलेज के पास स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है और महानगर के तेज गढी चौराहे के समीप कपड़ा कारोबारी से भाजपा नेता द्वारा नाक रगड़वाने के मामले में सच्चाई को दबाकर इस घटना को राजनीति का रूप दिया जा रहा है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा से बर्खास्त किए गए विकुल चपराणा पर अनावश्यक रूप से धाराएं बढ़ाई जा रही है, जो कि सरासर गलत है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें कारोबारी के साथ कहीं भी किसी तरह की मारपीट नहीं की जा रही है। कारोबारी से नाक रगड़वाने वाली घटना को सामान्य होना बताते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा है कि अगर किसी अन्य वर्ग के कारोबारी के साथ इस प्रकार की घटना हुई होती तो भारतीय जनता पार्टी का रूख अलग ही होता।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दावा किया है कि कारोबारी से सरेआम नाक रगड़वाने वाली यह घटना कोई पहली वारदात नहीं है, ऐसी घटनाएं होती रहती है, क्या सभी मामलों में ऐसी कार्यवाही होती है?
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी से बर्खास्त किए गए विकुल चपराणा द्वारा कपड़ा कारोबारी से नाक रगड़वाने के मामले में कांग्रेस की जिला और महानगर कमेटी ने अलग-अलग रख अपनाया है।
शुक्रवार को जहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव भाटी विकुल चपराणा के समर्थन में खड़े हुए दिखाई दिए हैं वहीं बुधवार को महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा पार्टी अधिकारियों के साथ पीड़ित कारोबारी सत्यम रस्तोगी से उनके आवास पर मिले थे और उन्होंने विकुल चपराणा और अन्य आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की डिमांड उठाई थी।