उस्मानपुर में झंडे के अपमान को लेकर सांप्रदायिक तनाव- सुरक्षा बल तैनात

सूचना मिलने के बाद तुरंत इलाके में पहुंची दिल्ली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।

Update: 2025-09-08 11:18 GMT

नई दिल्ली। राजधानी के उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में मुस्लिम धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर उत्पन्न हुए बड़े तनाव के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा करते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

सोमवार को राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में मुस्लिम धार्मिक झंडे के कथित रूप से किए गए अपमान को लेकर बढे तनाव को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि रविवार की देर रात उस्मानपुर इलाके में मुस्लिम धार्मिक झंडे के अपमान को लेकर दो समुदाय के बीच बड़ा चुनाव उत्पन्न हो गया था। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य होने की बात कही गई है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह तनाव उस समय उत्पन्न हुआ जब उस्मानपुर इलाके में दो लड़कों ने कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय का धार्मिक झंडा उतार दिया और उसका अपमान किया।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। सूचना मिलने के बाद तुरंत इलाके में पहुंची दिल्ली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।

पुलिस का कहना है कि झंडे का कथित रूप से अपमान करने वाले दोनों लड़कों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है, फिलहाल इलाके में हालात पूरी तरह से सामान्य है।

Tags:    

Similar News