काली माता मंदिर से मूर्ति हटाने पर हंगामा- वाल्मीकि समाज के लोगों ने..

पुलिस ने काली माता मंदिर से दुर्गा माता की प्रतिमा को हटा दिया।

Update: 2025-10-09 09:47 GMT

मेरठ। महानगर के सूरजकुंड इलाके में काली माता मंदिर से दुर्गा माता की मूर्ति हटाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। इस कार्यवाही के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूरजकुंड में बुधवार की देर रात उसे समय तनाव फैल गया, जब पुलिस ने काली माता मंदिर से दुर्गा माता की प्रतिमा को हटा दिया।

सूरजकुंड निवासी गोविंद के अनुसार मुर्दा घाटी के सामने स्थित काली माता मंदिर के पास पहले कूड़े का ढेर लगा रहता था, जिसके चलते यहां पर असामाजिक तत्व नशा करने के साथ महिलाओं के संग छेड़छाड़ की घटनाएं अंजाम दे देते थे।

वाल्मीकि समाज ने मिलकर यहां पर सफाई अभियान चलाया और मंदिर परिसर में दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित कर दी, इसके बाद से वहां पर नियमित रूप से पूजा पाठ होने लगा और यहां से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा खत्म हो गया।

आरोप है कि अचानक बुधवार की देर रात मंदिर में पहुंची पुलिस ने बगैर कोई कारण बताएं मूर्ति को हटाया और उसे अपने साथ ले गई।

इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच की नोंकझोंक भी हुई लोगों के विरोध पर पुलिस में अपनी दलील में बताया कि यह जमीन नगर निगम की है।

पुलिस ने लोगों को शांत कराया और मंदिर परिसर में ताला लगाकर वापस लौट गई। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।

Tags:    

Similar News