अयोध्या में CM योगी ने हनुमानगढ़ी में की पूजा - रामलला के किए दर्शन

दीपोत्सव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला की आरती कर प्रदेश की उन्नति की कामना की, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत।

Update: 2025-10-20 06:45 GMT

अयोध्या। अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने महंत प्रेमदास से भेंट की और मंदिर में विशेष पूजा संपन्न की।


इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान श्रीरामलला के दर्शन किए, आरती उतारी और प्रदेश की समृद्धि व उन्नति की प्रार्थना की। मंदिर से बाहर निकलने पर श्रद्धालुओं ने “जय श्रीराम” के जयकारों के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “अयोध्या भगवान राम की नगरी है, जहां हर दीप आशा और आस्था का प्रतीक है।” मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान स्थानीय प्रशासन, संत-महंत और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Full View

Tags:    

Similar News