CM ने जिले के सभी थानों पर किया मिशन शक्ति 5 केंद्रों का शुभारंभ
मिशन शक्ति-5 केंद्रों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुभारंभ किया गया।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य के सभी थानों पर मिशन शक्ति- 5 केंद्रों का उद्घाटन किया, इसके अंतर्गत जिले के सभी थानों पर भी मिशन शक्ति-5 केंद्रों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुभारंभ किया गया।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों पर मिशन शक्ति केन्द्रों की स्थापना कर उनका उद्घाटन किया गया।
जनपद मुजफ्फरनगर में शुरू किये गए इन केन्द्रों के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित सहायता प्रदान करने, महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों का संज्ञान लेकर निस्तारण करने तथा उनके अधिकारों एवं विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूक कराने की व्यवस्था की गयी है।
इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति केन्द्रों के अन्तर्गत नियमित रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार, काउंसलिंग, कार्यशालाएँ एवं हेल्प डेस्क सेवाएँ संचालित की जाएँगी।
साथ ही मिशन शक्ति-5.0 के अन्तर्गत पुलिस का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु समाज में जागरूकता फैलाना है।
साथ ही अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं, हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि) तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर मिशन शक्ति केन्द्र आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंफलेट आदि के माध्यम से जागरुक किया गया।