राणा सांगा को लेकर CM का सपा पर हमला- बोले यह लोग जिन्ना का.....
यह लोग जिन्ना का महिमा मंडन करने में कहीं भी पीछे नहीं रहते हैं।;
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के संबंध में समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विपक्ष के लोग एक्सपोज होने के डर से पब्लिक को जाति के नाम पर लड़ाना चाहते हैं और यह लोग जिन्ना का महिमा मंडन करने में कहीं भी पीछे नहीं रहते हैं।
शनिवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर ने अभाव और अपमान के बीच अपना रास्ता बनाते हुए सामाजिक बंधनों को तोड़कर पब्लिक को सम्मान दिलाया है।
विपक्ष के लोग एक्सपोज नहीं हो इसके लिए जाति के नाम पर लोगों को एक बार फिर से लड़ाना चाहते हैं, इसके लिए यह लोग महापुरुषों के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत ने संविधान निर्माण के साथ ही वर्ष 1952 में अनुसूचित जाति जनजाति अति पिछड़ी जाति और महिलाओं को मत देने का अधिकार दिया था। यह केवल बाबा साहेब के कारण ही संभव हो पाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अनेकता में एकता का संदेश देने वाला भारत का संविधान बाबा साहेब अंबेडकर ने ही देश को दिया है। यह प्रत्येक नागरिक को सम्मान देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आखिर वह ऐसी कौन से कारण थे? जिनकी वजह से बाबा साहब पीड़ित थे। बाबा साहब ने संविधान तैयार किया ,लेकिन कांग्रेस ने उसमें संशोधन किया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग जिन्ना को महिमा मंडन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं