CJI अटैक मामला- जूता उछालने वाले वकील की बार मेंबरशिप खत्म
CJI शिकायत दर्ज करवाने से पहले ही इनकार कर चुके हैं।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर हमला करते हुए उन्हें जूता मारने की कोशिश करने वाले वकील की बार एसोसिएशन ने सदस्यता को रद्द कर दिया है। आरोपी वकील ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की कोशिश की थी।
बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी.आर. गर्वनर पर हमला करने की कोशिश में जूता मारने का प्रयास करने वाले 71 वर्षीय वकील राकेश किशोर की मेंबरशिप को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा है कि CJI पर हमला करने वाले वकील का व्यवहार पेशेवर नैतिकता, शिष्टाचार और सुप्रीम कोर्ट की गरिमा का गंभीर उल्लंघन है।
उधर ऑल इंडिया एडवोकेट संगठन की ओर से बेंगलुरु में आरोपी वकील राकेश किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बेंगलुरु पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 और 133 के तहत पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी वकील के खिलाफ CJI शिकायत दर्ज करवाने से पहले ही इनकार कर चुके हैं।