एकदिवसीय कार्यशाला में बच्चों ने माताओं को समर्पित प्रतिभा की प्रदर्शित

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।;

Update: 2025-05-12 12:27 GMT

मुजफ्फरनगर। आर्य अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल में बुद्ध पूर्णिमा एवं मातृ दिवस के मौके पर आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला में स्कूली बच्चों ने माताओं को समर्पित प्रतिभा को प्रदर्शित कर उपस्थित लोगों की प्रशंसा बटोरी।


सोमवार को शहर के ए टू जेड रोड स्थित आर्य अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस एवं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता डीएवी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर रीना सैनी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।


माता को समर्पित इस एक दिवसीय कार्यशाला में बच्चों द्वारा माता को समर्पित गीत मां ओ मेरी मां की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात अन्य बालकों द्वारा नृत्य प्रस्तुत करते हुए उपस्थित माताओं एवं अन्य गणमान्यों की प्रशंसा बटोरी गई।


आयोजन की मुख्यवक्ता रीना सैनी ने अपने उद्बोधन में सभी माताओं को शारीरिक एवम् मानसिक स्वास्थ्य की उपयोगिता एवम् समाज के विकास में माताओं की सहभागिता विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न स्वास्थ्य वर्धक खेलों में कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की |


इस विशेष अवसर पर कुछ माताओं ने अपने अनुभव भी साझा किये | विद्यालय द्वारा कराये गए मदर्स डे फोटो प्रतियोगता के विजेताओं को प्रधानाचार्या सोनिका आर्य ने पुस्कृत किया |


संस्था की प्रधानाचार्या ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित माताओं का धन्यवाद प्रेषित करते हुये कहा कि बिना उनकी सहभागिता एवम् सहयोग के किसी भी बच्चे का सर्वागीण विकास असंभव हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा मुद्गल ने किया |Full View

Tags:    

Similar News