बचपन का प्यार- पाकिस्तान से फरार होकर पहुंचे सीमा पार- अब धरे गए
भारतीय सीमा में 40 किलोमीटर अंदर तक कच्छ पहुंचा थ।
गांधीनगर। बचपन के प्यार के अंतर्गत घर से फरार हुए पाकिस्तानी प्रेमी जोड़े को अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में घुसते समय दबोच लिया गया है। घर से फरार हुआ यह नाबालिग प्रेमी जोड़ा भारतीय सीमा में 40 किलोमीटर अंदर तक कच्छ पहुंचा थ।
बृहस्पतिवार को गुजरात के कच्छ में गांव वालों द्वारा पाकिस्तान से फरार होने के बाद अवैध रूप से सीमा पार कर भारत पहुंचे नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया गया है।
भारतीय सीमा में 40 किलोमीटर अंदर तक घुस आए इस पाकिस्तानी नाबालिग प्रेमी जोड़े पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई थी, पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में नाबालिग प्रेमी ने बताया है कि वह और उसकी प्रेमिका पाकिस्तान के इस्लामकोट के लासरी गांव के रहने वाले हैं और वह शादी करना चाहते हैं, लेकिन घर वालों को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए वह दोनों घर से फरार होने के बाद पाकिस्तान से भाग कर भारत आ गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनों नाबालिग के पास से उनकी पहचान का कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है।
उन्होंने बताया है कि वह मंगलवार की रात को अपने गांव से भागे थे, इसके बाद रेगिस्तान को पार करते हुए तकरीबन 60 किलोमीटर दूर पैदल चलते हुए वह दोनों भारत की सीमा में दाखिल हुए हैं।
गुजरात के रतनपार गांव की सीमा पर जब दोनों संगवारी मंदिर के पास पहुंचे तो गांव वालों की नजर इन दोनों के ऊपर पड़ गई, क्योंकि गांव के आसपास लड़का लड़की को पहले कभी नहीं देखा गया था।
जिस गांव वालों को शक हुआ और उन्होंने खादिर पुलिस थाने को मामले की सूचना दे दी, दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा एजेंसी को मामले की जानकारी दे दी गई है।