जन्माष्टमी जुलूस के दौरान बिजली के तारों से टकराया रथ- पांच की मौत
पुलिस ने फिलहाल मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
हैदराबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में निकाले जा रहे जुलूस के रथ के बिजली के तारों के संपर्क में आ जाने से पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। बुरी तरह से घायल हुए चार अन्य श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेलंगाना के हैदराबाद में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में जुलूस निकाला जा रहा था। बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु रथ में सवार भगवान योगी राज के दर्शन कर प्रसाद हासिल कर रहे थे।
इसी दौरान जुलूस का रथ ऊपर से होकर गुजर रहे बिजली के तारों के संपर्क में आ गया, जिसके चलते रथ में करंट दौड़ गया और उसके संपर्क में आकर लोग करंट की चपेट में आ गए। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई।
हादसा होने की जानकारी मिलते ही उप्पल थाना पुलिस रमंतपुर इलाके में हुए हादसा स्थल पर पहुंची और करंट की चपेट में आकर घायल हुए चार श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है जिनकी पहचान कृष्ण यादव, श्रीकांत रेड्डी, रुद्र विकास, सुरेश यादव तथा एक अन्य के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।