कोहरे से कोहराम-स्कूल बस से भिडी एम्बुलेंस-उडे परखच्चे-चालक की मौत
वातावरण में व्याप्त घने कोहरे के दौरान बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस और एंबुलेंस की आपस में भिड़ंत हो गई।
सीकर। वातावरण में व्याप्त घने कोहरे के दौरान बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस और एंबुलेंस की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर होते ही एंबुलेंस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसे ड्राइव कर रहे चालक की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार को सीकर के फतेहपुर में सवेरे के समय वातावरण में व्याप्त घने कोहरे की वजह से स्कूल बस और एंबुलेंस की आपस में भिड़ंत हो गई।ठेड़ी- सांझसर गांव के बीच हुई यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि एंबुलेंस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और एंबुलेंस ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है, जिसकी पहचान करौली करसई के बमनपुरा के रहने वाले 25 वर्षीय रामू माली के रूप में की गई है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सवेरे बॉर्डर वाले जनपदों में घने कोहरे की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सड़क पर हुए हादसे की वजह से प्रभावित हुए यातायात को सुचारु करने के लिए पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को सड़क से हटवाकर एक तरफ किया।