DJ पर गाने को लेकर शादी में बवाल- हथियार बनी कुर्सियों एक दूसरे पर पड़ी

पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।;

Update: 2025-05-03 09:56 GMT

झांसी। शादी समारोह तथा अन्य खुशी के मौके पर मौज मस्ती के लिए बजाए जाने वाले डीजे अब बड़े बवाल का कारण बनते नजर आ रहे हैं, गाना बदलवाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट से शादी समारोह में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।

दरअसल झांसी जनपद के थाना बरुआ सागर क्षेत्र के गांव में शुक्रवार की देर रात आयोजित किए गए शादी समारोह में बज रहे डीजे पर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए।

दोनों पक्ष अपनी-अपनी पसंद का गाना बजवाने की जिद करने लगे, देखते ही देखते मामला संघर्ष में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों के बीच विवाद होने पर संघर्ष के मैदान में उतरे लोगों ने वहां पर आगंतुकों के बैठने के लिए मंगाई गई कुर्सियों को हथियार बनाते हुए एक दूसरे के ऊपर फेंकना शुरू कर दिया।

हथियार बनी कुर्सियों को हवा में उड़ते हुए देखकर मौके पर बुरी तरह से भगदड सी मच गई। सक्रिय हुए बड़े बुजुर्गों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।Full View

Tags:    

Similar News