यौन उत्पीड़न मामले में फंसे सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ केस दर्ज

पीएचडी स्कॉलर की शिकायत पर यौन उत्पीड़न का यह मामला दर्ज किया है।;

Update: 2025-06-24 10:48 GMT

नई दिल्ली‌। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज हुई है। आयोग ने पीएचडी स्कॉलर की शिकायत पर यौन उत्पीड़न का यह मामला दर्ज किया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट के सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ पीएचडी स्कॉलर डॉक्टर रोहिणी घावरी की ओर से की गई शिकायत पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।

मामला दर्ज होने के बाद पीड़ित पीएचडी स्कॉलर ने कहा है कि कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है, सारा सच अब सामने आकर रहेगा। पीड़िता का कहना है कि वह स्वाभिमान और सम्मान के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी और पीछे नहीं हटेगी।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और अनुसूचित जाति सफाई कर्मी समुदाय की महिला हूं, आपके समक्ष यह शिकायत अत्यंत पीड़ा और न्याय की आस के साथ प्रस्तुत कर रही हूं।

2020 में मध्य प्रदेश सरकार की छात्रवृत्ति पर स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में उसने पीएचडी के लिए एडमिशन लिया, इसी दौरान मेरी जान पहचान चंद्रशेखर आजाद मौजूदा सांसद नगीना से हुई। जून 2021 से दोनों के बीच निरंतर संवाद हुआ।

इस दौरान चंद्रशेखर ने मुझे विश्वास दिलाया कि वह अविवाहित है और मेरी जैसी जीवनसाथी की उन्हें तलाश है। आरोप है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर रोहिणी के साथ भावनात्मक रूप से संबंध बनाए।

संसद के आश्वासन पर रोहिणी ने न केवल व्यक्तिगत रूप से चंद्रशेखर को अपनाया बल्कि उनके राजनीतिक अभियानों में भी सक्रिय रूप से सहयोग दिया।

आरोप है कि चंद्रशेखर ने रोहिणी के भारत आने पर विशेष कर दिल्ली में कई बार रोहिणी को होटल एवं अपने द्वारिका स्थित आवास पर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए और कहा कि वह उससे शीघ्र विवाह करेंगे।Full View

Tags:    

Similar News