सड़क पर खड़े बच्चे पर चढ़ी कार- बैक करते समय बेकाबू हुई गाड़ी

यह हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर गाड़ी बैक कर रहा था और बच्चा पीछे खड़ा हुआ था।

Update: 2025-10-30 09:51 GMT

नोएडा। मेट्रो सिटी में गाड़ी बैक करते समय हुए बड़े हादसे में सड़क पर खड़े 4 साल के बच्चे पर कार चढ़ गई। घटना के समय बच्चा गाड़ी के पीछे खड़ा हुआ था। बैक करते समय असंतुलित हुई गाड़ी बच्चे के ऊपर से निकलते हुए ढलान में फंस गई, ट्रीटमेंट के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया है।

मेट्रो सिटी नोएडा के सेक्टर- 31 में हुए हादसे में सड़क पर खड़े 4 साल के बच्चे की गाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर गाड़ी बैक कर रहा था और बच्चा पीछे खड़ा हुआ था।


इसी दौरान असंतुलित हुई कार ढलान पर पीछे लुढ़कते हुए बच्चे के ऊपर से निकलकर ढलान में जाकर फंस गई। घटना स्थल पर जमा हुए आसपास के लोगों के साथ बच्चे के परिजनों ने उसे कार के नीचे से निकाला।

अस्पताल ले जाए जाने पर बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, क्योंकि उसके सिर से लगातार खून बह रहा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के परिजनों की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और हादसा करने वाली गाड़ी भी अपने कब्जे में ले ली हैFull View

Tags:    

Similar News