खाई में गिरी कार-अंधेरे में SDRF ने एक को बचाया-3 टीचरों की मौत
बारात में जा रही गाड़ी बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन टीचरों की मौत हो गई है,
अल्मोड़ा। बारात में जा रही गाड़ी बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन टीचरों की मौत हो गई है, हादसे में जीवन रक्षक बनी SDRF की टीम ने घना अंधेरा होने के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए एक टीचर को बचा लिया है।
रविवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हवलबाग ब्लॉक के अध्यक्ष संजय बिष्ट, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हवलबाग ब्लॉक के महामंत्री सुरेंद्र भंडारी और शिक्षक मनोज कुमार शादी समारोह में शामिल होने के लिए अल्मोड़ा से चलकर हल्द्वानी जा रहे थे। कैंची धाम के पास देर रात रातिघाट के पास सड़क पर बड़े पत्थर होने के कारण कर बेकाबू होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद गाड़ी में पीछे की तरफ बैठे घायल मनोज कुमार ने फोन कॉल कर तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को हादसे की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। खाई में फंसे लोगों को निकालने का कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने घना अंधेरा और तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मृतकों एवं घायलों को बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इस हादसे में पुष्कर सिंह, संजय बिष्ट और सुरेंद्र भंडारी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए मनोज कुमार को गंभीर स्थिति के चलते हल्द्वानी रेफर किया गया है।