आपस में हुई टक्कर में कार एवं पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त- क्रिकेट..

पुलिस ने घायल हुए युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;

Update: 2025-06-06 11:17 GMT

फतेहाबाद। क्रिकेट खेलने के लिए जा रहे स्विफ्ट सवार युवकों की गाड़ी में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल हुए चार युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पिकअप सवार दोनों लोग मौके से फरार हो गए।

शुक्रवार को फतेहाबाद के लाजपत नगर का रहने वाला मुकेश अपने अशोकनगर निवासी दोस्त गौरव, शंकर और कृष्णा के साथ क्रिकेट खेलने के लिए स्विफ्ट कार में सवार होकर हिसार रोड की तरफ जा रहा था।

उधर दूसरी तरफ से पिकअप ड्राइवर एवं उसका साथी सब्जी मंडी में सब्जियां लेने के लिए आ रहे थे। जैसे ही पिकअप सब्जी मंडी की तरफ मुडी तो उसकी स्विफ्ट के साथ टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इस हादसे में स्विफ्ट सवार चारों युवकों के मुंह, हाथ एवं पैर में चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद स्विफ्ट कार के एयरबैग खुलने से युवकों की जान का बचाव हो गया।

मौके पर मची अफरा तफरी के बीच पिकअप सवार दोनों लोग अपनी गाड़ी को छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल हुए युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।Full View

Tags:    

Similar News