कार और बग्गी में भिड़ंत, एक की मौके पर ही मौत- चार गंभीर

इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।;

Update: 2025-07-04 15:45 GMT

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र में शुक्रवार शाम कार और घोड़ा बग्गी की भीषण भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार सैफई थाना क्षेत्र के गांव नगला चिरा निवासी सचिन अपने बहनोई धर्मेंद्र और दो अन्य लोगों के साथ बेवर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे कि बेवर-किशनी मार्ग पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप सामने से आ रही घोड़ा बग्गी से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भिजवाया जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत बिगड़ते देख सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया।

Tags:    

Similar News