अभद्र टिप्पणी कर कैबिनेट मंत्री अनिल को जान से मारने की धमकी

अनिकेश सिंह भूमिहार और 23 अन्य लोगों के द्वारा तरह-तरह के कमेंट किए गए हैं।

Update: 2025-05-27 05:26 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए फेसबुक के माध्यम से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर संगठन के कार्यकर्ता की तहरीर पर थाने में फेसबुक आईडी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का भी सहारा लिया गया है।

इस मामले को लेकर परमानंदपुर के रहने वाले रवि सिंह राजपूत ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि भूमिहार राहुल राय उर्फ बंटी ने अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से प्रोफाइल डिटेल पर उत्तर प्रदेश स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का खुद को असिस्टेंट लिखते हुए अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया है कि मोदी जी और योगी जी का मुंह देख रहे हैं। अनिल राजभर को ठिकाने लगा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया है कि इस पोस्ट पर अनिकेश सिंह भूमिहार और 23 अन्य लोगों के द्वारा तरह-तरह के कमेंट किए गए हैं।

उधर इस मामले को लेकर शिवपुर थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News