ओवरलोडिंग से बेकाबू हुई बस पलटी- मौके पर मची चीख पुकार

एक ही परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चों की हालत गंभीर होना बताई गई है।

Update: 2025-10-23 12:02 GMT

कुशीनगर। यात्रियों को लेकर जा रही बस बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलट गई है, हादसे में घायल हुए 27 से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। एक ही परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चों की हालत गंभीर होना बताई गई है।

बृहस्पतिवार को श्री कृष्णा ट्रेवल कंपनी की 56 सीटर बस राजस्थान की राजधानी जयपुर से तकरीबन 200 पैसेंजर लेकर बिहार के मधुबनी जा रही थी।

बस में सवार सभी पैसेंजर छठ पूजा के लिए बिहार लौट रहे थे, जिस समय यह बस नेशनल हाईवे-28 पर बिहार सीमा से केवल 26 मीटर पहले रह गई तो उसी समय बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास बेकाबू हुई बस सड़क पर पलट गई।

बस के पलटते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, घटना के समय गांव के कई लोग मौके से होकर गुजर रहे थे, हादसा होते ही घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी।


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से हाईवे पर पलटी बस को हटवाया और यात्रियों के लिए बिहार जाने की ऑप्शनल व्यवस्था की।

हादसे में घायल हुए 27 से भी ज्यादा लोगों में शामिल एक ही परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चों की हालत गंभीर होना बताई गई है, जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर और अन्य स्टाफ मौके से फरार हो गया।Full View

Similar News