आपसी भिड़ंत के बाद खाई में गिरी बस व कार-3 महिलाओं समेत 4 मरे
हादसे में जख्मी हुए दर्जनभर लोगों में से 8 को इंदौर और चार को महू के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
इंदौर। आमने-सामने की टक्कर के बाद बेकाबू हुई यात्रियों से भरी बस और किर खाई में जाकर गिर गये। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित चार यात्रियों की जान चली गई है। हादसे में जख्मी हुए दर्जनभर लोगों में से 8 को इंदौर और चार को महू के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
इंदौर जनपद के सिमरोड के पास भेरू घाट पर हुए बड़े हादसे में ओंकारेश्वर से पैसेंजर लेकर इंदौर की तरफ जा रही बस की रास्ते में किर के साथ टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि बस में सवार 40 यात्रियों को लेकर मंजिल की तरफ जा रहे ड्राइवर ने दारू का सेवन कर रखा था, जिसके चलते वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार से बस की भिड़ंत हो गई।
दो गाड़ियों के खाई में गिरने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए तकरीबन 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, इस दौरान कुछ लोगों को बस के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।
 एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हुई है, जबकि तीसरी ने ट्रीटमेंट के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है, एक अन्य की भी इस हादसे में जान चली गई है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को हॉस्पिटल भिजवाने की व्यवस्था कराई।