घुसपैठ कर आए बंगलादेशियों के 2000 से ज्यादा मकानों दुकानों पर बुलडोजर

साइबर क्राइम और एसआरपी की टीमें इलाके में चारों तरफ तैनात की गई है।;

Update: 2025-05-21 05:17 GMT

अहमदाबाद। बांग्लादेश से घुसपैठ करते हुए भारत में पहुंचकर सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए वहां पर अवैध निर्माण करने वालों पर फिर से बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच अभी तक 2000 से ज्यादा मकानों दुकानों को गिराया जा चुका है।

अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर फिर से शुरू किए गए बुलडोजर एक्शन के अंतर्गत अभी तक 2000 से ज्यादा मकानों एवं दुकानों को गिराया जा चुका है। बुलडोजर कार्यवाही लगातार चल रही है।

गुजरात पुलिस द्वारा बीती रात से ही बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी शुरू कर दी गई थी। अतिक्रमण हटाने के लिए 50 बुलडोजर, 50 डंपर तथा 25 हिताची मशीन लगाई गई है। इसके साथ ही मौके पर 3000 जवानों को तैनात किया गया है।

ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के अंतर्गत अभी तक 2000 मकानों एवं दुकानों को गिराया जा चुका है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को सफलता के मुकाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम और एसआरपी की टीमें इलाके में चारों तरफ तैनात की गई है।Full View

Tags:    

Similar News