नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे भाजपा नेता के भतीजे को गोली से भूना

सूचना पर पहुंची पुलिस शाम को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।

Update: 2025-10-03 06:09 GMT

मथुरा। चाचा के यहां दशहरा मेला देखने के बाद वापस लौट रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता के भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस शाम को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।

शुक्रवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र के आजनौक गांव के रहने वाले जगदीश का बेटा अजीत छाता कस्बे में रहने वाले अपने चाचा के यहां दशहरा मेला देखने के लिए गया था।


देर रात तक हुए रावण दहन के बाद जब अजीत वापस जा रहा था तो इसी दौरान आरपीएल होटल पर उसका किसी के साथ विवाद हो गया, इसके बाद वह कस्बे में रहने वाले अपने चाचा भाजपा नेता सुगंध सिंह के पास पहुंच गया।

जिस समय चाचा अपने बेटे और अजीत के साथ उसे लेकर अजीत के घर जाने लगा तो इसी दौरान गोवर्धन फ्लाईओवर के नीचे नेशनल हाईवे पर पीछे से आए युवकों ने चाचा और उसके बेटे तथा अजीत को पकड़ लिया, इसके बाद एक युवक ने अजीत को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

भतीजे को गोली लगने से बुरी तरह बदहवास हुए चाचा अपने बेटे के साथ अजीत को लेकर केडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने थोड़ी देर बाद की अजीत को मृत घोषित कर दिया। भारतीय जनता पार्टी के नेता के भतीजे को गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के पिता जगदीश की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि गांव के ही रहने वाले सोनू, पवन, जीतू और मृदुल उसके बेटे से रंजिश रखते हैं, बृहस्पतिवार की देर रात जब अजीत दशहरा मेला देखकर वापस जा रहा था तो होटल के पास गाड़ी टकराने को लेकर उन्होंने अजीत के साथ विवाद किया।

जब वह अपने चाचा के घर पहुंचा तो नामजद युवक पीछा करते हुए मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अजीत को गोली मार दी।Full View

Tags:    

Similar News