अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर- बिना लेआउट चल रहा था निर्माण

कॉलोनी में बने निर्माण को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया है।;

Update: 2025-05-03 08:49 GMT

बिजनौर। प्रशासन की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बगैर परमिशन के विकसित की जा रही कॉलोनी में बने निर्माण को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया है।

एसडीएम सदर अविनाश त्यागी को शिकायत मिली थी कि रावली मार्ग पर स्थित ग्राम हमीरपुर बेगा में बगैर प्रशासन की अनुमति के कॉलोनी विकसित की जा रही है और उसमें निर्माण कार्य भी चल रहा है।

शिकायत के बाद सक्रिय हुए एसडीएम अवनीश त्यागी ने तुरंत एक टीम गठित की और उसे साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कॉलोनी की भूमि की श्रेणी परिवर्तन और स्वीकृत लेआउट की मौके पर डिमांड की, परंतु कॉलोनी विकसित करने वाले लोग उनके सामने कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।

इसके बाद प्रशासन की टीम कालिंद्री देवी के पास स्थित आम के बाग में पहुंची यहां पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के खिलाफ जेसीबी से तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई।

एसडीएम अविनाश कुमार त्यागी ने अवैध निर्माण को लेकर कहा है कि तहसील क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों की जांच लगातार जारी है और आगे भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बुलडोजर अभियान जारी रहेगा।Full View

Tags:    

Similar News