मामा भांजे पर सांड का अटैक- हमले होते ही मौके पर भगदड़

आवारा पशु के अटैक को देखकर आसपास मौजूद लोग वहां से भाग खड़े हुए।

Update: 2025-09-09 12:08 GMT

ग्रेटर नोएडा। 5 वर्षीय भांजे के साथ टहल रहे युवक पर सड़क पर विचरण करते हुए घूम रहे सांड ने हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद लोग हमला होते ही वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने लाठी डंडों से हमलावर सांड को भगाया। घायल हुए मामा भांजे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रेटर नोएडा के बीटा- 1 सेक्टर में प्रथम चंद्र अपने 5 वर्षीय भांजे के साथ टहल रहे थे, इसी दौरान सड़क पर विचरण करते हुए घूम रहे सांड ने अचानक दोनों के ऊपर हमला बोल दिया। आवारा पशु के अटैक को देखकर आसपास मौजूद लोग वहां से भाग खड़े हुए।


हमलावर होते सांड को देखकर स्थानीय लोग लाठी डंडे लेकर मौके की तरफ दौड़े और वहां से सांड को खदेड़ा। घायल हुए मामा भांजे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्टर में आवारा पशुओं की समस्या से वह बुरी तरह से परेशान है आर डब्ल्यू एन ए ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को चिट्ठी लिखकर कार्यवाही की मांग की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्टर में रहने वाले लोग आवारा गोवंश तथा कुत्तों की गंभीर समस्या से परेशान है, लेकिन प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News