बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की फिर बिगड़ी तबीयत- दवाइयों का नहीं..

उन्होंने कहा है कि जहां तक मुझे पता है उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी और आज सवेरे मुझे मेरे करीबी ने बताया कि उन पर दवाइयों का असर भी नहीं हो रहा है

Update: 2025-11-10 10:59 GMT

मुंबई। 60- 70 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता और हीमैन के तौर पर पहचाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ गई है, उम्र संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे एक्टर को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

सोमवार को लाखों करोड़ों दिलों पर लंबे समय तक राज करने वाले 60- 70 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता धर्मेंद्र को तबीयत बिगड़ने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

उनके करीबी दोस्त अवतार गिल ने धर्मेंद्र की सेहत पर दी गई अपडेट में बताया है कि धर्मेंद्र को उम्र संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनके ऊपर दवाइयों का भी असर नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा है कि जहां तक मुझे पता है उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी और आज सवेरे मुझे मेरे करीबी ने बताया कि उन पर दवाइयों का असर भी नहीं हो रहा है।

जानकारी मिल रही है कि एक्टर के अस्पताल में एडमिट करने की खबर मिलते ही धर्मेंद्र की दोनों बेटियां अजीता और विजेता जो अमेरिका एवं लंदन में रहती है, वह वहां से मुंबई के लिए निकल चुकी है। धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने के लिए उनके परिवार के साथ प्रशंसक भी ईश्वर से दुआ कर रहे हैं।Full View

Similar News