दक्षिणा को लेकर विंध्याचल धाम में पंडों में खूनी संघर्ष- कैची से अटैक
घटना में इस्तेमाल कैची को बरामद करते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।;
मिर्जापुर। दान दक्षिणा को लेकर विंध्याचल धाम में पंडों के दो गुटों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया। एक पक्ष में दूसरे पर कैंची से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद पूरे धाम परिसर में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कैची को बरामद करते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बृहस्पतिवार को मिर्जापुर स्थित जग प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में दक्षिणा को लेकर पंडों के दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया।
विंध्याचल धाम के न्यू वीआईपी मार्ग स्थित गेट नंबर 2 पर हुए इस विवाद में एक पक्ष में दूसरे पंडे पर कैंची से हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया।
मंदिर परिसर में दो पक्षों के बीच हुई हिंसा की वारदात से पूरे धाम परिसर में दर्शन करने को पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर देखा तो पता चला कि हमला जान लेने के इरादे से किया गया था।
पीड़ित पक्ष की ओर से घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल की गई कैंची भी बरामद कर ली है।
पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है।