मस्जिद के पास स्कूटियों में ब्लास्ट-दुकानों की दीवारें चटकी- मची भगदड़
धमाका इतना तेज था कि तकरीबन 500 मीटर तक इसकी आवाज सुनी गई है।
कानपुर। मस्जिद के पास खड़ी की गई दो स्कूटीयों में हुए ब्लास्ट से धमाके की आवाज से डरे लोगों में भगदड़ मच गई। धमाके से मार्केट की आधा दर्जन दुकानों की दीवारें चटक गई है। धमाका इतना तेज था कि तकरीबन 500 मीटर तक इसकी आवाज सुनी गई है।
महानगर के मूलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम इलाके की मस्जिद के नजदीक खड़ी दो स्कूटीयों में जोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट की आवाज से दहशत में आए लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे।
स्कूटी से निकले आग के गुब्बार से दुकानों पर खड़े और वहां से गुजर रहे कई लोग झुलस गए हैं। विस्फोट इतना भयंकर था कि दोनों स्कूटीयों के परखच्चे उड़ गए हैं और मार्केट की आधा दर्जन दुकानों की दीवारें चटक गई है।
हादसे में घायल हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए लोगों में एक महिला भी शामिल है।
धमाका इतना तेज था कि एक दुकान की फॉल सीलिंग भी गिर गई है और धमाके की आवाज तकरीबन 500 मीटर दूर तक सुनाई दी है।
स्कूटीयों में हुए ब्लास्ट के इस मामले का गृह सचिव विभाग ने संज्ञान लिया है, घटना के पीछे कोई आतंकी एंगल तो नहीं है? अब एटीएस समेत कई एजेंसियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।