आवारा मवेशियों की वजह से चली गई भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष की जान

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;

Update: 2025-07-18 09:48 GMT

अमेठी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की आवारा मवेशियों की चपेट में आने से जान चली गई है, चार बहनों के इकलौते भाई की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के भुसियांवा ग्राम पंचायत के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष 29 वर्षीय राहुल दुबे बृहस्पतिवार की देर रात बघौरा मटियार निवासी रवि यादव के साथ अमेठी से वापस लौट रहे थे।

सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जिस समय अमेठी बाईपास पर पहुंचे तो वहां विचरण करते हुए घूम रहे आवारा मवेशियों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते अनियंत्रित हुई बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे और बुरी तरह से लहू लुहान हो गए।

राहगीरों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए दोनों युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अमेठी स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से उन्हें संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान वहां उनकी मौत हो गई।

उधर रवि यादव की हालत स्थिर है और उन्हें खतरे से बाहर होना बताया गया है। चार बहनों के इकलौते भाई राहुल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News