महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसा भाजपा विधायक का बेटा
विधायक और उनके बेटे को लेकर पब्लिक द्वारा अपने कमेंट किए जा रहे हैं।
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी के विधायक का बेटा अपने पिता के एमएलए होने की हनक दिखाते हुए जबरदस्ती महाकाल मंदिर के गर्भगृह में घुस गया, मंदिर कर्मी ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने कर्मचारी को धमकाया। इस दौरान बेटे के साथ मौजूद विधायक ने तकरीबन 5 मिनट तक पूजा अर्चना की।
उज्जैन के महाकाल मंदिर में इंदौर-1 के विधायक गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा रविवार की देर रात महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची थी, सोमवार की तड़के तकरीबन 2:30 बजे हुई भस्म आरती के बाद जैसे ही मंदिर के कपाट खुले तो गोलू शुक्ला अपने समर्थकों के साथ महाकाल मंदिर में पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक का बेटा रुद्राक्ष भी उनके साथ मौजूद था।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक और उनके साथ आए लोग मंदिर के गलियारे में एंट्री करने के बाद देहरी के दर्शन कर गर्भ गृह की तरफ बढ़ने लगे, इस दौरान मंदिर के कर्मचारी आशीष दुबे ने जब उन्हें रोका तो वह उसके साथ बहस करने लगे।
आरोप है कि इसके बाद विधायक सहित तीन लोग मंदिर के गर्भ गृह में जबरदस्ती घुसकर दर्शन पूजन करने लगे। इस मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक और उनके बेटे को लेकर पब्लिक द्वारा अपने कमेंट किए जा रहे हैं।