स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत- महिला घायल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
लक्ष्मणगढ़। बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल की बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुई महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर बस और बच्चों को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
बुधवार को सीकर के लक्ष्मणगढ़ में सवेरे के समय खोरु की भर के पास हुए हादसे में लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला 60 वर्षीय मुरारी लाल शर्मा अपनी 55 वर्षीय पत्नी उषा शर्मा और 22 साल के बेटे निखिल के साथ बाइक पर सवार होकर खोरु स्थित अपने खेत पर जा रहा था।
इसी दौरान लक्ष्मणगढ़ की तरफ से आ रही एमके मेमोरियल स्कूल की बस ने खोरु की भर के पास बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसा होते ही पति-पत्नी और उनका बेटा बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरे।
टक्कर होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान ड्राइवर अपनी बस और उसमें सवार बच्चों को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस पर स्थानीय लोगों ने घायल हुए तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने निखिल शर्मा को मृत घोषित कर दिया।
पति-पत्नी को जब हायर सेंटर ले जाया जा रहा था तो मुरारीलाल शर्मा की भी रास्ते में मौत हो गई। महिला को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों केशव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
मृतक के परिजनों एवं गांव वालों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। जिला अस्पताल के बाहर पब्लिक धरना देकर बैठी हुई है। पुलिस धरना देकर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।